सिख समुदाय की ओर से मनाया गया शहीदी दिवस
जरीडीह बाजार में संडे बाजार गुरुद्वारा में सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया गया। ज्ञानी महेंद्र सिंह द्वारा गुरुवाणी पाठ के बाद भजन कीर्तन हुआ। शहीदी दिवस पर कई...

जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। संडे बाजार गुरुद्वारा में शनिवार को सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह एवं माता गुजर कौर का शहीदी दिवस मनाया गया। सुबह ज्ञानी महेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, लाल सिंह व तरसेम सिंह ने गुरुवाणी पाठ किया जिसके बाद भजन कीर्तन हुआ। इसके साथ ही तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ का समापन भी हुआ।
बेरमो सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह एवं रामगढ़ से आए भाई गुरजीत सिंह ने कहा कि अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने अपने धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दे दी। शहीदी दिवस पर हरप्रीत कौर, तरनजीत कौर, मनदीप कौर व राजेंद्र कौर ने भजन व शहीदी गीत प्रस्तुत किया। बेरमो गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी से जुड़े गोमिया, बोकारो थर्मल, कथारा, जारंगडीह, संडे बाजार, जरीडीह बाजार, करगली व जवाहर नगर गुरुद्वारा कमेटी के लोग शामिल हुए। काफी संख्या में सिख धर्मालंबियों के अलावे अन्य ने भी लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
श्रमिक प्रतिनिधि विकास सिंह, देवतानंद दुबे, वीरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, वरुण सिंह, चेतलाल महतो, दिनेश पांडे, पप्पू साव, शरण सिंह राणा, हरभजन सिंह, राजा सिंह, बेरमो सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव अमृतपाल सिंह, सरदूल सिंह, संडे बाजार गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष कमल सिंह, सचिव जसप्रीत सिंह, जसपाल सिंह, लाल सिंह, परमजीत सिंह, मनिद्र पाल सिंह, हरपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, निक्कू सिंह, विक्की सिंह, मोहन सिंह, मोहित सिंह, पम्मा सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।