चंद्रपुरा क्षेत्र में धूमधाम से मनी दीपावली व काली पूजा
विद्युतनगरी चंद्रपुरा, दुगदा व आसपास के ग्रामीण इलाके में सोहराय, दीपावली व काली पूजा धूमधाम से मनाई गई। निमियामोड़ बाजार, स्टेशन रोड व डीवीसी कालोनी...

विद्युतनगरी चंद्रपुरा, दुगदा व आसपास के ग्रामीण इलाके में सोहराय, दीपावली व काली पूजा धूमधाम से मनाई गई। निमियामोड़ बाजार, स्टेशन रोड व डीवीसी कालोनी में देर रात तक पटाखे चले। चंद्रपुरा के पश्चिम पल्ली मैदान, जुरासिक पार्क, दिपाली संघ, झरनाडीह में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर रविवार की रात पूजा की गई। दिपाली संघ में काफी संख्या में बकरे की बलि भी दी गई। जुरासिक पार्क में मेले का आयोजन किया गया है। काली पूजा पर दुगदा बस्ती के फुलझरिया में मां काली मंदिर में धूमधाम से पूजा हुई। तालाब से विधिवत् बारी लाने के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी। देर रात से सुबह तक यहां पर बकरे की बलि दी गई। चंद्रपुरा के तेलो, नर्रा, राजाबेड़ा आदि ग्रामीण इलाके में भी मां काली की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई।
