ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबोकारो के श्री अयप्पा मंदिर में मंडला पूजा

बोकारो के श्री अयप्पा मंदिर में मंडला पूजा

सेक्टर 5 स्थित श्री अयप्पा मंदिर में मंडला पूजा महोत्सव की शुरुआत हो गई है। यह कार्यक्रम श्री अयप्पा सेवा संघम की ओर से आयोजित किया गया है। आयोजन समिति के शशिंद्र करात ने बताया कि मंडला पूजा के...

बोकारो के श्री अयप्पा मंदिर में मंडला पूजा
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 22 Nov 2017 12:39 AM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर 5 स्थित श्री अयप्पा मंदिर में मंडला पूजा महोत्सव की शुरुआत हो गई है। यह कार्यक्रम श्री अयप्पा सेवा संघम की ओर से आयोजित किया गया है। आयोजन समिति के शशिंद्र करात ने बताया कि मंडला पूजा के दौरान 41 दिन तक लगातार पूजा जारी रहता है। उन्होंने बताया कि इस पूजा की शुरुआत भगवान गणपति पूजा (होमाम) के साथ की गई, जिसमें भजनों ने आर्शिवाद लिया। श्री करात ने बताया कि केरल में भगवान अयप्पा का एक मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। वहीं भगवान अयप्पा विराजते हैं। बताया कि अयप्पा का एक नाम हरिहरपुत्र है, यानी हरि (विष्णु) और हर (शिव) के पुत्र। हरि के मोहनी रूप को ही अयप्पा की मां माना जाता है। वहीं शबरीमलई का नाम शबरी के नाम पर पड़ा है, जो कि रामायण का हिस्सा हैं। यह परंपरा सालों से चली आ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें