खैराचातर में महावीर शामी का बरद खूंटा पर केंद्रित चित्र बना आकर्षण का केंद्र
खैराचातर में महावीर शामी का बरद खूंटा पर केंद्रित चित्र बना आकर्षण का केंद्रखैराचातर में महावीर शामी का बरद खूंटा पर केंद्रित चित्र बना आकर्षण का केंद
कसमार। चर्चित माटी चित्रकार महावीर शामी पिछले दो सप्ताह से कसमार प्रखंड के रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल में झारखंडी संस्कृति एवं पर्व त्योहार समेत महापुरुषों की चित्रकारी बनाने में जुटे हैं। उनके चित्र की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। हर दिन बोकारो जिले के अलग-अलग प्रखंड से लोग उनकी चित्रकारी देखने पहुंच रहे हैं। उन्होंने सोहराय परब पर शनिवार को कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल में बरद खूंटा के अभिक्रम से संबंधित चित्र को तैयार किया। यह आकर्षक चित्र खैराचातर समेत आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बना है और सैकड़ों लोग इसे देखने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने महावीर शामी की इस आकर्षक चित्रकारी की काफी प्रशंसा की। रांची के ओरमांझी निवासी झारखंड पुस्तक के लेखक देव कुमार भी इस चित्रकारी को देखने पहुंचे और प्रशंसा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।