Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsLocal Anger Grows as New CO Implements Confusing Rules in Chas

रजिस्टर टू की सत्यापन कॉपी को लेकर बढ़ी परेशानी

चास अंचल में नए सीओ के निजी नियमों के चलते कामकाज प्रभावित हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में 500 से अधिक आवेदन लंबित हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। लोक विकास मोर्चा के अध्यक्ष बनमाली दत्ता ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 29 Aug 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
रजिस्टर टू की सत्यापन कॉपी को लेकर बढ़ी परेशानी

चास। चास अंचल में नये सीओ के जारी कई निजी नियमों को लेकर अंचल संबंधित कामकाज प्रभावित होने लगा है। साथ ही अंचल संबंधित कामकाज लंबित होने लगा है। विगत एक सप्ताह से सभी हल्का क्षेत्र में नये सीओ के कार्यशैली में बदलाव को लेकर पांच सौ से अधिक आवेदन लंबित पड़ गया है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इस बाबत लोक विकास मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनमाली दत्ता ने कहा कि अंचल पदाधिकारी कार्यो में सरलता के बजाय ऑन स्पॉट होने योग्य कार्यो को भी उलझा रहे है। इससे अंचल संबंधित कामकाज को लेकर कार्यालय पहुंचे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दत्ता ने कहा कि जमीन निबंधन को लेकर अंचल से रजिस्टर टू की ऑनलाईन स्थापित की आवश्यकता पड़ती है। इसमें अंचल से रजिस्ट्री कार्यालय में मेल भेजा जाता है। इसके बाद जमीन निबंधन प्रक्रिया हो पाती है। लेकिन नये अंचलाधिकारी ने रजिस्टर टू सहित अन्य कामकाजों को लेकर कई बदलाव किया है। जिससे स्थानीय में भारी आक्रोश है। इस बाबत चास सीओ सेवा राम साहू ने बताया कि कार्यालय में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसमें अंचल संबंधित किसी भी प्रकार के कार्यो को लेकर अंचल में संबंधित कार्यो को लेकर अंचल कर्मी के माध्यम से ही आवेदन देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।