युवा कवि की कविता के संग्रह प्रेमनामा का लोकार्पण
बोकारो प्रतिनिधि। जिले के श्यामपुर में रविवार को आयोजित एक समारोह में बोकारो के युवा कवि अशोक पारस की कविता संग्रह प्रेमनामा का लोकार्पण हुआ।...
बोकारो प्रतिनिधि। जिले के श्यामपुर में रविवार को आयोजित एक समारोह में बोकारो के युवा कवि अशोक पारस की कविता संग्रह प्रेमनामा का लोकार्पण हुआ। विशिष्ट अतिथि पत्रकार व लेखक दीपक सवाल, गोस्वामी समाज के राज्य अध्यक्ष सीएन गोस्वामी, जिलाध्यक्ष प्रयागचंद्र गोस्वामी, सुनील कुमार पांडेय आदि अतिथियों ने पुस्तक का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वक्ताओं ने कहा संवेदना और भाव सभी के मन में होते हैं। लेकिन उसे अभिव्यक्त करने के तरीक़े अलग-अलग होते हैं. कोई चित्र व कार्टून से, कोई कथा-कहानी से तो कोई अपने आलेखों से अभियक्त करते हैं। उसी में कविता भी मनुष्य की संवेदनाओं और भावों को अभिव्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है। अशोक पारस ने भी अपनी संवेदनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए कविता का माध्यम चुना और यह पुस्तक उनकी अभिव्यक्ति की सफलता का एक प्रतीक है। प्रयागचंद्र ने कहा बोकारो में अब काव्य क्षेत्र में जब भी चर्चा होगी, निश्चित रूप से उसमें अब अशोक पारस का नाम भी लिया जाएगा। कार्यक्रम में नरसिंह गोस्वामी, डॉ पूर्णेन्दु गोस्वामी, हरेकनाथ गोस्वामी, सरयू प्रसाद गोस्वामी, संपूर्ण चंद्र लायक, मुकेश गोस्वामी, चित्रकार श्याम केवट, दशरथ गोस्वामी, शंकर गोस्वामी, दीपक गोस्वामी, दिनेश चंद्र महतो, वासुदेव गोस्वामी, देवीलाल गोस्वामी, अबोध गोस्वामी आदि मौजूद थे। संचालन कवि कामेश गोस्वामी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।