जिले में धूमधाम से मनाया गया मां लक्खी पूजा
जिले में धूमधाम से मनाया गया मां लक्खी पूजा जिले में धूमधाम से मनाया गया मां लक्खी पूजा जिले में धूमधाम से मनाया गया मां लक्खी पूजा जिले में धूमधाम से

बोकारो प्रतिनिधि। शरद पूर्णिमा पर सोमवार को शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लक्खी पूजा धूमधाम के साथ मनाई गई। इसको लेकर जिले के विभिन्न सेक्टर में पूजा पंडाल का भी निर्माण किया गया। पूजा पंडालों में मां लक्खी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई। धन-धान्य के साथ माता लक्ष्मी सभी घरों में पधारने को लेकर पूजा अर्चना की गई। बंगाली समुदाय के लोग विधि पूर्वक लक्खी पूजा में शामिल हुए। नगर के सेक्टर 4डी व सेक्टर 3 स्थित बंग भारती व सेक्टर 4 एफ पूजा पंडाल का निर्माण कर मां लक्खी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई। वही मिथिलांचल के लोग कोजागरा पूजा की।
बंगाली समाज के घरों में भी लोग मां लक्खी के स्वागत की तैयारी में जुटे रहे। इस पूजा के अवसर पर मां लक्ष्मी के पैरों के चिन्ह और धान के शीष द्वार पर लगाए गए। पुजारी रामानंद मिश्रा ने बताया की परंपरा के अनुसार मां लक्ष्मी के स्वागत को लेकर द्वार को आम पल्लव से सजाया गया। इसके बाद रात में मां लक्ष्मी की पूजा विधिपूर्वक की गई। इस पूजा को लेकर विवाहित महिलाएं अपने परिवार के सुख समृद्धि के लिए व्रत रखकर पूजा अर्चना की। सोमवार की रात में अपने घरों में घी का दिया जलाकर मां लक्खी की पूजा अर्चना की गयी। साथ मां की स्वर्णमय प्रतिमा को लाल वस्त्र में लपेटकर कलश के उपर स्थापित कर पूजा की गई। पूजा के दौरान माता को नारियल लड्डू का प्रसाद भी चढ़ाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




