Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsLabor Union Protest Against Management in CCL Dhori Project
 जनता मजदूर संघ का सीसीएल अमलो में घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन

जनता मजदूर संघ का सीसीएल अमलो में घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन

संक्षेप: करगली में जनता मजदूर संघ ने सोमवार को सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम में प्रबंधन के खिलाफ घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन किया। यूनियन नेताओं ने पीओ पर आरोप लगाया कि वे मान्यता प्राप्त यूनियन को नीचा...

Tue, 7 Oct 2025 05:49 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बोकारो
share Share
Follow Us on

करगली, प्रतिनिधि। हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध जनता मजदूर संघ सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र का एएडीओसीएम (अमलो परियोजना) में सोमवार को घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन किया गया। इस दौरान यूनियन नेतागण प्रबंधन के खिलाफ जमकर बरसे। सीसीएल ढोरी के अलावा बीएंडके व कथारा प्रक्षेत्र से भी यूनियन के पदाधिकारी पहुंचे हुए थे। इससे पहले जुलूस पीओ कार्यालय पर आकर सभा में तब्दील हो गयी। मुख्य रूप से यूनियन के सीसीएल के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सचिव ओम प्रकाश सिंह ऊर्फ टीनू सिंह व सेफ्टी बोर्ड के सदस्य रविंद्र नाथ सिंह ने कहा कि यहां के पीओ एक विशेष ट्रेड यूनियन के इशारे पर मान्यता प्राप्त यूनियन को नीचा दिखाने का कार्य कर रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

हमारी यूनियन की अमलो परियोजना की नवनिर्वाचित समिति के साथ परिचयात्मक बैठक के लिए प्रबंधन से कहा गया पर नहीं किया गया। आगे कहा कि मजदूरों के क्वार्टरों की मरम्मत नहीं हो पा रही है, कोलियरी में पीने का पानी व आवागमन मार्ग की व्यवस्था नहीं है। वहीं विभागीय मशीन को आउटसोर्सिंग के उपयोग में लाया जा रहा है। परियोजना से कोयला चोरी को छुपाने के लिए कोल स्टॉक में आग लगायी गयी है। मेजरर्मेंट टीम उसी को नाप कर कोयले में जो कमी है उसे पूरा करना चाहती है। वहीं मेजरर्मेंट टीम से आग्रह किया कि पत्थर मिट्टी और जले हुए कोयले की मापी न करें, नहीं तो इसका यूनियन विरोध करेगी तथा इसकी जांच सीबीआई से करवायी जायेगी। ढोरी प्रक्षेत्र में भ्रष्टाचार भरा हुआ है। अफसर शाही ज्यादा हो रही है। सीएमसी के टेंडर में काम नहीं होता है। मजदूरों की समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है। यहां के पीओ दिनभर आउटसोर्सिंग चलाने के चक्कर में हैं। पीओ को माइंस चलाने की पूरी जानकारी भी नहीं है। अध्यक्षता करते हुए ढोरी प्रक्षेत्र अध्यक्ष धीरज पांडेय तथा संचालन करते हुए सचिव विकास सिंह ने कहा कि हमारे यहां की नवनिर्वाचित समिति की ओर से बार-बार मजदूरों की समस्याओं को लेकर परिचयात्मक बैठक के लिए तीन बार पत्र दिया गया, उसके बाद काला बिल्ला लगाकर काम किया गया, उसके बात भी पीओ वार्ता के लिए नहीं बुलाये। अगर 2 दिन के अंदर प्रबंधन वार्ता नहीं करती हैं तो पूरे ढोरी प्रक्षेत्र की ट्रांसपोर्टिंग बंद कराई जायेगी। वेलफेयर बोर्ड के सदस्य ओम शंकर सिंह, कथारा प्रक्षेत्र के सचिव राजकुमार मण्डल, बीएंडके के अध्यक्ष राहुल कुमार, अमलो अध्यक्ष आशीष झा, सचिव चंद्रभान सिंह, खासमहल सचिव संतोष कुमार, ढोरी खास सचिव गौतम कुमार, अध्यक्ष उमेश शर्मा, कल्याणी अध्यक्ष संत कुमार भार व सचिव आनंद पासवान सहित जितेंद्र ठाकुर, आशुतोष पांडे, देवानंद, लालू केवट, गोपाल नायक, महादेव दास, ललन यादव, प्रकाश कुमार, चंदन कुमार, विनोद कुमार, मनोवर खान, मुकेश सिंह, नवीन श्रीवास्तव, कालेश्वर ठाकुर, अख्तर अंसारी, शेखावत अली, विभा देवी, गंगा देवी आदि मौजूद थे।