ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोमजदूर समाज का घड़ा बाल्टी के साथ प्रदर्शन

मजदूर समाज का घड़ा बाल्टी के साथ प्रदर्शन

बिजली कटौती बन्द करने एवं दोनों समय जलापूर्ति करने की मांगों को लेकर मंगलवार को जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी के नेतृत्व में महा प्रबंधक (नगर प्रशासन) कार्यालय के सामने घड़ा, बाल्टी व...

मजदूर समाज का घड़ा बाल्टी के साथ प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 20 Jun 2018 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

बिजली कटौती बन्द करने एवं दोनों समय जलापूर्ति करने की मांगों को लेकर मंगलवार को जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी के नेतृत्व में महा प्रबंधक (नगर प्रशासन) कार्यालय के सामने घड़ा, बाल्टी व मोमबत्ती के साथ आक्रोश प्रदर्शन किया। महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि नगर में बिजली की आंख मिचौली जारी है। लेकिन अभी महीनों से 24 घंटे में मात्र 6 से 10 घंटे ही बिजली मिल रही है। दो वर्षों से पानी का शुल्क लगना शुरू हुआ है। तब से पानी एक समय कर दिया गया है। कर्मचारी जब प्लांट से घर आते हैं तो उन्हे बिजली के अलावे पानी भी नहीं मिल पाता है। इस भीषण गर्मी में कर्मचारी घर के बदले प्लांट में रहने की सोच रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर भी असर पड़ रहा है। प्रबन्धन की लापरवाही के चलते कर्मचारी बाहर से लेकर प्लान्ट तक आन्दोलन करने को मजबूर हो रहे हैं। बिजली की तार टूटने पर बदलने में 24 घंटे से ज्यादा समय लगता है। आन्दोलन को गुमराह करने के लिए प्रबन्धन कोयला की बात कर रहे हैं। झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि प्रबन्धन संवेदनहीन के साथ विवेकहीन हो चुका है। उन्हें मजदूरों पर क्या बीत रहा है उससे कोई फर्क नहीं। आर-पार का लड़ाई की भाषा समझती है। आक्रोश प्रदर्शन में झामुमो जिला अध्यक्ष हीरा लाल मांझी,आरबी चौधरी, शंकर कुमार, एनके सिंह, केके मंडल, सुनील कुमार, रोशन कुमार, लोबिन दास, एसके सिंह, सुरेश प्रसाद, हसन इमाम, कलाम अंसारी, पी रवानी, आसिक अंसारी, रामा रवानी, रमाशंकर राम, ओमप्रकाश, ओपी चौहान समेत अन्य थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें