ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोकुसुमकियारी टीम विजेता, 50 हजार व ट्रॉफी पर कब्जा

कुसुमकियारी टीम विजेता, 50 हजार व ट्रॉफी पर कब्जा

पर्यटन कला संस्कृति व खेलकूद युवा कार्य विभाग की ओर से चंदनकियारी हाटतला मैदान में पिछले एक महीने से चल रहे बांग्ला जात्रा नाटय मंचन महोत्सव सह कार्यशाला का समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया।...

कुसुमकियारी टीम विजेता, 50 हजार व ट्रॉफी पर कब्जा
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 22 Nov 2017 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

पर्यटन कला संस्कृति व खेलकूद युवा कार्य विभाग की ओर से चंदनकियारी हाटतला मैदान में पिछले एक महीने से चल रहे बांग्ला जात्रा नाटय मंचन महोत्सव सह कार्यशाला का समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जात्रा जगत के महानायक सह निदेशक तपन कुमार गांगुली व अभिनेत्री खेयाली दस्तीदार ने प्रथम पाप नामक बांग्ला जात्रा के कुछ अंश का प्रस्तुति करके घूस के पैसे से घर परिवार व जीवन के हर पल में अशांति पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शुरुआत में भाग ले चुकी तीस टीम के एक एक प्रमुख कलाकारों ने आंशिक प्रस्तुति दी। चंदनकियारी महोत्सव समिति द्वारा मनोनित जज के निर्णय के अनुसार प्राप्त परिणाम के तहत मा रेखेछी मायने करे,बोउ रेखेछी पाये धरे का मंचन करने वाले कुसुमकियारी टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में पचास हजार का चेक के अलावे एक ट्रॉफी देकर मंत्री अमर कुमार बाउरी ने पुरस्कृत किया।

वहीं दूसरे स्थान के लिए दो टीम लालपुर पाथरा एवं बिरूबांध का चयन किए जाने पर उन्हें तीस तीस हजार का चेक व ट्रॉफी दिया गया जबकि तीसरे स्थान के लिए भी दो टीम चंदनकियारी एवं कौड़िया का चयन होने पर उन्हें भी बीस बीस हजार चेक व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। मां तारा चंदनकियारी, टुपरा, न्यु शिल्पी कुसुमकियारी, शिवशक्ति रांगामटिया, पोलकिरी, झालबड़दा, अमाडीहा समेत सात टीम को ए ग्रेड प्रर्दशन के लिए सांत्वना पुरस्कार पांच पांच हजार रूपये दिया गया। जबकि दस दस हजार सभी तीस टीम को दिया गया।

सर्वश्रेष्ठ कला प्रर्दशन के लिए अभिनेता का पुरस्कार घनश्याम साव, अभिनेत्री पायल महतो, खलनायक त्रिलोचन महतो, हास्य कलाकार पवन बाउरी, गायन सपन कुमार मृधा, मार्मिक व करूण के लिए वामा पद सहिस, डेकोरेशन पपन कुमार औझा, पंकज साउण्ड दयाल कुमार माहथा, डायरेक्शन दुर्गा चरण माहथा, दिलीप औझा को दिया गया।

मौके पर पूर्व मंत्री समरेश सिंह, सत्यानद झा बाटुल, सचिव राहुल कुमार शर्मा, निदेशक अशोक कुमार सिंह ,रणेन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी महेश कुमार, बीडीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता, सीओ चास वंदना सेज्वलकर के अलावे अनुकुल औझा, भवेश तिवारी, अनुप शेखर, रंजीत औझा, दिलीप वैराग्य, निमाई माहथा, नारायण साव,सुकोमल पाल, बिनोद गोरांई समेत भाग ले चुके सभी कलाकार ग्रामीण उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान म्यूजिक एलबम की लॉन्चिंग भी की गई। धनंजय आजाद नामक कलाकार का मेरी पतरातु वाली माता नामक नया म्यूजिक एलबम की शुरूआत मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें