20 सितंबर की रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने रणनीति बनी
चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन को करेंगे जाम चित्र परिचय- चास- 3 में बैठक में शामिल कुड़मी समाज के लोग बोकारो प्रतिनिधि। चास प्रखंड के कुरा मोड़ में मंगलवार

बोकारो प्रतिनिधि। चास प्रखंड के कुरा मोड़ में मंगलवार को कुड़मी समाज की बैठक हुई। जिसमें 20 सितंबर को समाज की घोषित रेल रोको आंदोलन रेल टेका डहर छेका को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की गई। प्रखंड के सभी पंचायत गांव से भारी संख्या में समाज के लोगों की भागेदारी पर चर्चा हुई। आद्रा रेल डिवीजन के चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन को जाम करने का निर्णय लिया गया। जिसमें चास, चंदनकियारी, पिंड्राजोरा सहित सटे बंगाल सीमा से भारी संख्या में समाज के लोग शामिल रहेंगे। अवसर पर जिप सदस्य राजेश महतो ने कहा कि बताया कि चास, चंदनकियारी प्रखंड के अलावा चंद्रपुरा, नावाडीह , बाघमारा प्रखंडों से भी भारी संख्या में समाज के लोगों के आंदोलन में शामिल होंगे।
आंदोलन को सफल बनाने को लेकर गांव-गांव में जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। अवसर पर राजेश महतो, दयामय महतो, सचिन महतो, कृष्णपद महतो, रामबिलास महतो निमाई महतो, योगेश्वर महतो, परमेश्वर महतो, घनश्याम महतो, संतोष महतो, जवाहरलाल महतो, धीरेन महतो, रूपेश महतो, नेमचंद महतो,सुबल महतो , मनोज महतो सहित अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




