Krishna Sudarshan Central School Shines at Inter-School Taekwondo Championship with 12 Medals विजेताओं को केएससीएस गांधीनगर ने सम्मानित किया, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsKrishna Sudarshan Central School Shines at Inter-School Taekwondo Championship with 12 Medals

विजेताओं को केएससीएस गांधीनगर ने सम्मानित किया

जरीडीह बाजार में आयोजित इंटर स्कूल जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों ने 12 पदक जीते। निदेशक डॉ एसके सिंह और प्राचार्य विवेकानंद पांडे ने विजेताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 3 Dec 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on
विजेताओं को केएससीएस गांधीनगर ने सम्मानित किया

जरीडीह बाजार। इंटर स्कूल जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल गांधीनगर के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 12 पदक जीते। प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर चास में संपन्न हुआ था। विद्यालय परिसर में निदेशक डॉ एसके सिंह एवं प्राचार्य विवेकानंद पांडे ने सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सिद्धार्थ विश्वकर्मा, राजवीर सिंह एवं अर्चना अग्रवाल ने जहां स्वर्ण पदक जीते वहीं सुधांशु कुमार, विनायक राज पांडे, आकाश कुमार, अंशिका कुमारी, सानवि शकील व नैंसी कुमारी सोरेन ने रजत पदक जबकि उत्सव सिंह, गरिमा दुबे व शीतल कुमारी ने कांस्य पदक जीते। मालूम हो कि विद्यालय की छात्रा रही प्रवीण अख्तर ने राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कई पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया था। वह वर्तमान में खेल कोटे से झारखंड पुलिस में कार्यरत है। खेल शिक्षक सह कोच बनवारी रवानी तथा मैनेजर राकेश विश्वकर्मा व विनोद कुमार साव सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।