Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोKisku Brothers Partand became champion by defeating MFC Chandankiyari

एमएफसी चंदनकियारी को हरा किस्कु ब्रदर्श पारटांड़ बना चैम्पियन

बोकारो। रॉयल स्पोर्टिंग क्लब की ओर से 17 वां डी सी मेमोरियल आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच का आयोजन रविवार को बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 4 Aug 2024 07:45 PM
share Share

बोकारो। रॉयल स्पोर्टिंग क्लब की ओर से 17 वां डी सी मेमोरियल आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच का आयोजन रविवार को बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल सेक्टर 8 मैदान में किया गया। जिसमें प्रतियोगिता का रोमांचक फाईनल मैच एमएफसी चंदनकियारी बनाम किस्कु ब्रदर्श पारटांड़ टीम के बीच खेला गया। जिसमें किस्कु ब्रदर्श पारटांड़ टीम के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल के 11 वें मिनट पर किस्मत ने गोल कर टीम को 1-0 गोल की बढ़त दिला दी। इसके बाद विपक्षी टीम ने भी बराबरी का गोल दागने का लगातार प्रयास किया पर असफल रहे। इसका लाभ उठाते हुए किस्कु ब्रदर्श टीम की ओर से किस्मत ने फिर से खेल के 28 वें मिनट पर बेहतरीन दूसरा गोल दागकर टीम को चैम्पियन बना दिया। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन के लिए किस्क़ु ब्रदर्श के किस्मत को मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। एमएफसी चंदनकियारी की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। मैच का संचालन रेफरी विश्वनाथ महतो, मनोज कुमार महतो, हीरालाल महतो व बिनोद बोदरा ने की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मो. सुल्तान, बिनाद कुमार व अजय सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को विजेता व उपिवजेता ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर टूर्नामेंट के आयोजन सचिव अनिल कुमार, मनोज कुमार, मदन हांसदा, राजेश कुमार व वीरू मुंडा शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें