राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड में बोकारो टीम ने जीता सिल्वर मेडल
राज्य स्तरीय राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का समापनराज्यस्तरीय योग ओलंपियाड में बोकारो टीम ने जीता सिल्वर मेडल राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड में बोकारो टीम ने जीत

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से योगमय झारखंड कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर किया गया। इसके बाद राज्य स्तर पर राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद रातू रांची में किया गया। जिसमें बोकारो जिला की अंडर 14 बालक व बालिका की योग टीमों ने हिस्सा लिया। इस राज्य स्तरीय राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में बोकारो जिला की अंडर 14 बालिका टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे बोकारो जिले का नाम रोशन किया। अंडर 14 बालिका वर्ग की योग टीम में उत्क्रमित हाई स्कूल लंका की वीणा महतो, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास की कृपा कुमारी व कविता कुमारी ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार की सोहनी कुमारी ने योग में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही।
बोकारो की विजेता अंडर 14 योग टीम अब राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। बोकारो टीम की जीत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, एडीपीओ उदय सिंह, समेत शारीरिक शिक्षकों में डॉ रविभूषण, सत्येन्द्र कुमार व छाया कुमारी समेत अन्य शिक्षकों ने बोकारो टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।