Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJharkhand Movement Parvati Charan Mahto Leads Strategy Meeting for Successful Karam Festival

चास प्रखंड के प्रत्येक गांव से भारी भागेदारी पर चर्चा

चास प्रखंड के प्रत्येक गांव से भारी भागेदारी पर चर्चाचास प्रखंड के प्रत्येक गांव से भारी भागेदारी पर चर्चाचास प्रखंड के प्रत्येक गांव से भारी भागेदारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 26 Aug 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
चास प्रखंड के प्रत्येक गांव से भारी भागेदारी पर चर्चा

चास प्रतिनिधि। चास के कुड़मी छात्रावास के समीप सोमवार को झारखंड आंदोलनकारी के केन्द्रीय महासचिव पार्वती चरण महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें 31 अगस्त को आयोजित डहरे करम बेहड़ा को सफल बनाने को लेकर रणनीति के साथ विभिन्न कमेटी सदस्यों के बीच दायित्व सौंपा गया। साथ ही प्रत्येक गांव से भारी भागेदारी पर चर्चा हुई। मौके पर पार्वती चरण महतो ने कहा कि संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। अपने संस्कृति और सभ्यता पर लोगों को गर्व करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चास के आईटीआई मोड़ फोरलेन चौक से बोकारो नया मोड बिरसा चौक तक विशाल जुलूस सह शोभा यात्रा निकलेगी।

इसमें करमा गीत, संगीत पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए विभिन्न टोलिया शामिल रहेंगे।