Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJharkhand District Level Sports Competition Begins at ChandanKiyari Stadium

चंदनकियारी स्टेडियम में दो दिवसीय खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्रारंभ

चित्र परिचय,चंदनकियारी दो:विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते पदाधिकारीचंदनकियारी स्टेडियम में दो दिवसीय खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्रारंभचंद

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 26 Aug 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
चंदनकियारी स्टेडियम में दो दिवसीय खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्रारंभ

चंदनकियारी स्टेडियम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ,झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता की शुरूआत सोमवार को हुई। सोमवार को आयोजित एथेलेटिक्स,वॉलीबाल एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंडर 17 व अंडर 19 के जिले के सभी नौ प्रखंड की वैसी बालिका खिलाड़ी जो अपने प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त की है उन्हें भाग लेने का अवसर मिला है। मिली जानकारी के अनुसार 100 मीटर,200 मी,400 मी,800 मी और 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता,ऊंची कूद,लम्बी कूद,गोला फेंकने,हर्डल के अलावे वॉलीबाल ,तीरंदाजी के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। समाचार प्रेषण तक प्रतियोगिता जारी रहने के कारण विजेता उपविजेता का चयन की प्रक्रिया चल रही थी ।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रांची से पिंटु कुमार के अलावे एपीओ सुमंत कुमार,विनय कुमार,खेल शिक्षक,प्रशांत ओझा,रवि कुमार,चंदा कुमारी,पंकज कुमार,प्रतिभा कुमारी,सुभम कुमार,मामनी कुमारी,बीआरपी सागर लाल माहथा,साधु चरण रेवानी,शाहबुददिन अंसारी समेत सभी नौ प्रखंड के बीआरसी के बीआरपी,सीआरपी व शिक्षकगण उपस्थित रहे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए मिला फंड काफी कम रहने के कारण अर्थ संकट की झलक हर स्तर पर साफ साफ दिखाई पड़ रहा था इसके अलावे दबी जुवान से चर्चा भी होने की बात है।