झाकोमयू बीएंडके ने सम्मेलन को बनाई रणनीति
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक करगली में हुई, जिसमें सीसीएल के जोनल सचिव ने जनवरी और फरवरी में मजदूरों के सम्मेलन का ऐलान किया। सभी यूनिटों को 10 जनवरी तक प्रबंधन को मांग पत्र सौंपने के लिए कहा...

करगली, प्रतिनिधि। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन बीएंडके प्रक्षेत्र की बैठक करगली गेट स्थित झामुमो कार्यालय में शनिवार को की गई। अध्यक्षता विनेश्वर रविदास एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव किशोर कुमार ने किया। मुख्य अतिथि सीसीएल जोनल सचिव जय नारायण महतो ने कहा कि जोनल कमेटी सीसीएल विगत 5 दिसंबर को रांची स्थित कार्यालय में निर्णय लिया है कि जनवरी में सीसीएल की सभी परियोजना स्तर पर मजदूरों का सम्मेलन किया जाएगा। फरवरी को सीसीएल के सभी प्रक्षेत्रों में क्षेत्रीय स्तर पर मजदूरों का सम्मेलन किया जाएगा और उस सम्मेलन में सीसीएल के जोनल अध्यक्ष रहेंगे। कहा की सभी यूनिट कमेटी क्षेत्रीय कमेटी अपना मांग पत्र बनाकर प्रबंधन को 10 जनवरी तक सौंप दें तत्पश्चात मजदूर एवं विस्थापितों से जुड़ी समस्याओं का मांग पत्र बना सीसीएल स्तर पर 20 जनवरी को दरभंगा हाउस में सौंपा जाएगा। उस दिन सीसीएल के हर क्षेत्र से पांच पांच सौ कार्यकर्ता प्रदर्शन में भाग लेंगे। वहीं बोकारो कोलियरी, एकेकेओसीपी, कारो व जीएम यूनिट से काफी मजदूर पंकज कुमार महतो के नेतृत्व में शामिल हुए। क्षेत्रीय अध्यक्ष भोलू खान, नगर अध्यक्ष दीपक महतो, जिला संयुक्त सचिव पान बाबू केवट, दिनेश प्रसाद महतो, अवनीत कुमार, हरि हांसदा, दीपक गुप्ता, रोहित महतो, सोनू खान, राजू, इमरान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।