सियालजोरी के छ: घरों में सोना चांदी के जेवरात समेत नगदी की चोरी
चंदनकियारी।प्रतिनिधिसियालजोरी के छ: घरों में सोना चांदी के जेवरात समेत नगदी की चोरीसियालजोरी के छ: घरों में सोना चांदी के जेवरात समेत नगदी की चोरीसिया

सियालजोरी थाना क्षेत्र के छह घरों में सोना चांदी के जेवरात समेत नगदी की चोरी कर ली गई है। विजय कुमार महतो ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा है कि वे रेलवे कर्मी हैं और वे धनबाद रहते हैं उनके घर में मां , दो भाई पत्नी समेत रहते हैं। विगत 24 अगस्त को सियालजौरी ढ़ंगाडीह आवास में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर के बक्सा व आलमीरा में रखे सामान को चुरा लिया। उन्होंने बताया कि उनके भाई समेत अन्य सदस्य जिस घर में सोया था उसमें बाहर से कुंडी लगा दिया। उनके घर से जिन सामग्री की चोरी होने की बात बताया है उनमें सोने का चेन एक पीस 15 ग्राम,चुडुी दो पीस सोने का चार ग्राम,मानटिकिया दो ग्राम,पदक 6 ग्राम,कान की बाली चार पीस 5 ग्राम,पायल चांदी का दो पीस 50 ग्राम शामिल है इसके अलावे नकुल महतो के घर से जिन सामग्री की चोरी की बात बताया है उनमें चेन चांदी का 70 पीस वजन 700 ग्राम,पायल दो जौड़ा 50 ग्राम,कान का बाली सोने का दो जोड़ 8 ग्राम,सोने का चुड़ी चार पीस 40 ग्राम,चैन सोने का एक पीस दस ग्राम एवं नगद पांच हजार रूपये चोरी हुई है।
शशधर महतो के घर से सोने का चैन एक पीस दस ग्राम,पायल एक जौड़ा पचास ग्राम,नगदी 15 हजार और जमीन का कागजात शामिल है। नारायण राय के घर से रिंग सोने का पांच ग्राम,अंगुठी एक पीस साढ़े सात ग्राम,पायल 6 भरी,चैन सोने का एक पीस दस ग्राम,नाथुनी एक पीस शामिल है। दारा सिंह राय के घर से तीन चैन चांदी का तीस ग्राम,चुड़ी तीन जौड़ा तीस ग्राम,तीन जौड़ा चुटकी व नगदी दो हजार के अलावे राकेश राय के घर से दो हजार रूपये की चोरी होने का आवेदन दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सियालजौरी मनीश कुमार ने बताया कि प्राप्त लिखित आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




