Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsInter-Departmental ARM Cricket Cup Final CA DW Team Triumphs Over TRD

सीएंडडब्लू ने टीआरडी को हराकर जीता एआरएम इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट मैच

चित्र परिचय-15-विजेता ट्राफी के साथ खुशियां मनाते विनर व रनर टीम। सीएंडडब्लू ने टीआरडी को हराकर जीता एआरएम इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट मैचसीएंडडब्लू ने

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 11 Feb 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
सीएंडडब्लू ने टीआरडी को हराकर जीता एआरएम इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट मैच

सोमवार को रेलवे कॉलोनी के सेरसा मैदान में इंटर डिपार्टमेंटल एआरएम क्रिकेट कप का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबले में सीएंडडब्लू की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीआरडी को हराया। जिसके बाद सीएंडडब्लू की टीम ने विजेता ट्राफी के साथ जमकर जश्न मनाया। सीएंडडब्लू की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी व 20 ओवर में 168 बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाबी कार्रवाई में टीआरडीई की टीम 14 में ओवर में 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सीएंडडब्लू शंकर मुर्मू को मेनऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जिन्होंने चार ओवर में चार रन देकर चार विकेट हासिल किया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज टीआरडीई के राजू को दिया गया। विजेता टीम के कप्तान ने कहा कि लीग मैच के साथ फाइनल में सभी ने एक साथ मिलकर खेला। जिससे टीम ने 2025 का कप अपने नाम किया। एआरएम विनित कुमार ने कहा कि खेल में हिस्सा लेने पर आपके काम करने की शक्ति में तेजी से विकास होता है। रेलवे की ओर से हमेशा खेल को बढ़ावा दिया जाता रहा है। मौके पर एडीएमए सीएंडडब्लू अरुण कुमार सिंह, शशिकांत, सेरसा सचिव संजय कुमार, रामशीष कुमार शर्मा, कमल यादव, परवेज खान, तिलक महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें