राज्य स्तरीय टीम ने पेटरवार के तीन विद्यालयों का किया निरीक्षण
पेटरवार प्रखंड के तीन विद्यालयों का गुरुवार को शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने नव प्राथमिक विद्यालय भदवा जारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दारिद और प्रखंड कॉलोनी के विद्यालय का...

पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड के तीन विद्यालयों का शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय एक टीम के सदस्यों ने गुरुवार को निरीक्षण किया। टीम ने प्रखंड के ओरदाना पंचायत स्थित नव प्राथमिक विद्यालय भदवा जारा, दारिद पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दारिद और सदमा कला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। टीम के सदस्य विनोद तिवारी ने एमडीएम और ओमप्रकाश ने जेसीआरटी का निरीक्षण किया। तीनों विद्यालय के निरीक्षण के दौरान दुरुस्त पाया गया। निरीक्षण के पश्चात पेटरवार प्रखंड संसाधन केंद्र में राज्य स्तरीय टीम की ओर से एक बैठक की गयी और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में बीआरपी, सीआरपी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।