होली को लेकर दिल्ली से बोकारो आने वाली ट्रेनें होने लगी फुल
:- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में होली पर नो रूमहोली को लेकर दिल्ली से बोकारो आने वाली ट्रेनें होने लगी फुलहोली को लेकर दिल्ली से बोकारो आने वाली ट्रेनें हो

होली में इस बार बिहार जाने वाले यात्रियो की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। त्यौहार को लेकर बोकारो रेलवे स्टेशन से छपरा, सिवान, गोरखपुर जाने वाली ट्रेनो में कन्फर्म नहीं मिल रही है। इसका असर रेलवे टिकट पर साफ दिख रहा है। कई ट्रेनो में टिकट ही उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पटना के लिए चार जोड़ी ट्रेनें प्रतिदिन हैं। इस कारण छपरा, सिवान, गोपालगंज आदि स्थानों पर जाने वाले अधिकांश यात्री अब हटिया पटना एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं। जिसमें 12 मार्च के स्लीपर में कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। जिन लोगो ने एक माह पूर्व टकट ले लिया था, उन्हें जाने के लिए बर्थ मिल गया है, लेकिन अब जो लोग आरक्षण करवाना चाह रहें है। उन्हे स्लीपर क्लास में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है।
बोकारो से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग
बोकारो से पटना जानेवाली हटिया इस्लामपुर 18624 के स्लीपर में 12 मार्च को 52 वेटिंग है। जबकि गोरखपुर जानेवाली मौर्य एक्सप्रेस में 11 मार्च को स्लीपर में 38 व सेकेंड एसी में 8 वेटिंग है, जबकि 12 मार्च को स्लीपर में 67, 3एसी में 21 व 2एसी में 15 वेटिंग है।
दिल्ली से आने वाली ट्रेनो में नो रुम
दिल्ली से बोकारो को आने वाली ट्रेन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12802 में 12 मार्च को स्लीपर, 3एसी अभी से ही नोट एवलेबल है। जबकि 11 मार्च को स्लीपर क्लास में 127, 3एसी में 69 व 2एसी में 34 वेटिंग है। जबकि गाड़ी संख्या 22824 भुवनेश्वर राजधानी के 3एसी में 11 मार्च को 41 और 12 मार्च को 60 वेटिंग है। वहीं 11 मार्च को निलांचल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12876 के स्लीपर क्लास में 94 व 12 मार्च को अवनंतपुरम रांची एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 129 वेटिंग जबकि 3एसी में 46 वेटिंग है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।