बीएसएल का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू
शिविर में बच्चों को 12 खेलों का दिया जाएगा प्रशिक्षणबीएसएल का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरूबीएसएल का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरूबीएस

बीएसएल के खेल व नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर- 2025 का शुभारंभ शनिवार को हुआ। शिविर का उद्घाटन मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाए) कुंदन कुमार ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) सी आर के सुधांशु, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) ए के अविनाश, सहायक महा प्रबंधक सुभाष रजक समेत अन्य वरीय अधिकारी विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक, बच्चे व अभिभावक शामिल रहे। शिविर के उद्घाटन के बाद सुभाष रजक ने बच्चों व अभिभावकों को 3 जून तक चलने वाली इस शिविर के विषय में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 8 से 15 साल तक के लगभग 478 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है।
बच्चों को 12 अलग-अलग खेलों के प्रशिक्षकों की ओर से शिविर के दौरान प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, क्रिकेट, फ़ुटबाल, हैंडबाल, हॉकी, कबड्डी, खोखो, वालीबाल, शतरंज व तीरंदाजी शामिल हैं। इन खेलों के प्रशिक्षण अलग-अलग खेल मैदान पर दिए जाएंगे। जहां समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर 3 जून तक चलेगा। मौके पर अंतर्राष्ट्रीय वालीबॉल प्रशिक्षक जयदीप सरकार, राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच अभिमन्यु कुमार, क्रिकेट कोच मनोज कुमार झा समेत अन्य कोच व खिलाड़ी शमिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।