ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोपेटरवार थाना क्षेत्र में अवैध खनन व व्यापार, 55 टन कोयला जब्त

पेटरवार थाना क्षेत्र में अवैध खनन व व्यापार, 55 टन कोयला जब्त

बेरमो,। कोयले का काला कारोबार पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी, अंगवाली उत्तरी-दक्षिणी, चलकरी उत्तरी-दक्षिणी...

पेटरवार थाना क्षेत्र में अवैध खनन व व्यापार, 55 टन कोयला जब्त
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोSun, 22 May 2022 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

बेरमो,। कोयले का काला कारोबार पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी, अंगवाली उत्तरी-दक्षिणी, चलकरी उत्तरी-दक्षिणी व खेतको पंचायत से पूरी तरह से खत्म होने का नाम ही नहीं लेता। हालांकि पुलिस-प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन के द्वारा समय-समय पर छापामारी की जाती रही है परंतु उसके बाद फिर से यह अवैध धंधा चल पड़ता है। और अभी तो पंचायत चुनाव के दौरान तस्कर खूब चांदी काटने का मन बना चुके थे। परंतु पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को सूचना हो गई। तब जाकर शनिवार को पुलिस-प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन के द्वारा संयुक्त छापामारी की गई। पेटरवार थाना प्रभारी की अगुवाई में खेतको में लगभग 40 टन स्टीम कोयला जब्त किया गया जिसे थाना ले जाया गया। वहीं कनीय पुलिस पदाधिकारी कालीचरण सूंडी की अगुवाई में चलकरी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत झुंझको सरना स्थल समीप से लगभग 15 टन स्टीम कोयला जब्त किया गया जिसे सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र को सौंप दिया गया। यहां सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूइके के अलावा उमा शंकर महतो, माणिक दिगार, भोला मिश्रा, जितेंद्र रजक सहित पुलिस व सीआईएसएफ जवान भी थे। मालूम हो कि कोयले का काला कारोबार में गांवों के कई जनप्रतिनिधियों की भी संलिप्तता रही है। यह बात थाना की पुलिस डायरी भी कहती है, जहां इनके नाम मिल जायेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें