बोकारो में शाम 4 बजे हवाओं के साथ तेज बारिश, कई स्थानों पर जल जमाव
चित्र परिचय:12: बोकारो में शाम करीब 4 बजे बारिश के दौरान आसमान में चमकती बिजली। 13: सेक्टर 4 में बारिश के बाद हुआ जल जमाव। 14:बारिश के बाद सिटी सेंटर

मंगलवार को जिले में दोपहर बाद जमकर मुसलाधार बारिश हुई। करीब 45 मिनट की हुई बारिश ने शहर के कई स्थानों पर जल जमाव कर दिया। शाम करीब तीन बजे आसमान में बादल छा गए। 4 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरु हुई। वहीं आसमान में बिजली चमकने के कारण लोग सुरक्षित स्थान पर छुपे रहे। तेज बारिश के कारण लोगों को निकलने में काफी दिक्कत हुई। वहीं बारिश के समय तेज हवाओं के बहाव की वजह से यातायात बाधित हो गया। जब तक बारिश हुई तब तक सड़क पर चल रहे वाहन जहां पर थे, वहीं किनारे खड़े हो लिए।
वहीं तेज बारिश ने लोगो को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाई। सुबह जहां लोग उमस भरी गर्मी के कारण पसीने से तर-बतर थे, वहीं शाम 4 बजे हुई बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया। तेज बारिश होने से उमस से राहत तो मिली लेकिन शहर के सिटी सेंटर सेक्टर 4, बसंती मोड़, दुंदीबाद बाजार व चास के कई क्षेत्रो में जलभराव से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। शहर का तापमान गिरा मंगलवार को दिन में जहां जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस था वहीं । वहीं लगातार तीन दिन शाम को होने वाली बारिश से शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री तक पहुंचा दिया। शाम को ठंडी हवाएं चलने से लोगों ने मौसम का लुत्फ उठाया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं कहीं-कहीं बारिश की भी संभावना है। आने वाले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान के साथ मौसम में खास बदलाव नहीं होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।