Heavy Rain Causes Three Mud Houses to Collapse in Chas Bihar चास के बिजुलिया गांव में बारिश से तीन मकान ढहा, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsHeavy Rain Causes Three Mud Houses to Collapse in Chas Bihar

चास के बिजुलिया गांव में बारिश से तीन मकान ढहा

चास के बिजुलिया गांव में बारिश से तीन मकान ढहाचास के बिजुलिया गांव में बारिश से तीन मकान ढहाचास के बिजुलिया गांव में बारिश से तीन मकान ढहा

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 4 Oct 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
चास के बिजुलिया गांव में बारिश से तीन मकान ढहा

चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के बिजुलिया में गुरूवार रात की बारिश से तीन कच्चा का मकान ढह गया। जिससे सपन रविदास, सुजीत कुमार सिंह, संजय रजक का मकान शामिल है। हालांकि बड़ी घटना घटित होने से टल गई। ग्रामीणो ने बताया कि तीनों घरों में करीब दस से अधिक लोग सोये हुए थे। दिवाल गिरने की आवाज से सभी बाहर निकल गए। सपन कुमार ने बताया कि रात 12 बजे जोरदार बारिश के कारण मिट्टी से बना कच्चा मकान गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर मुखिया बासूदेव रजवार ने गांव का दौरा किया। इस दौरान मुखिया ने ढहे मकानों का जायला लेते हुए परिवारवालों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वसन दिया।

उन्होंने कहा कि अबुआ आवास में ऐसे परिवारों का नाम भेजा जाएगा। ग्रामीणों में आक्रोश: पंचायत के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने घटना पर आक्रोश जताया। जिला, प्रखंड प्रशासन की ओर से आवास योजना को लेकर होते सर्वे, सभा पर ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए कहा कि अभी भी जरूरतमंद लोग आवास योजना के लाभ से दूर है। जबकि संपन्न लोगों का आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। प्रखंड के पदाधिकारी, मुखिया से जरूरतमंद लोग मिलकर आवास योजना का लाभ देने की मांग करते है, लेकिन अभी नया सर्वे नही होने का हवाला देते हुए वैसे लाभुकों को लौटा दिया जाता है। ग्रामीण अशोक कुमार ने कहा कि पंचायत में आमसभा करते हुए जरूरतमंद लोगों को आवास योजना देने की मांग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।