ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबारिश में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

बारिश में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

चास-बोकारो में अतिक्रमण व अवैध पार्किंग ने बारिश में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़कें सिकुड़कर छोटी हो गई हैं, जिसके कारण खासकर नगर निगम क्षेत्र में दिनभर जाम लगा रहता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि नो...

बारिश में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोTue, 11 Jul 2017 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

चास-बोकारो में अतिक्रमण व अवैध पार्किंग ने बारिश में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़कें सिकुड़कर छोटी हो गई हैं, जिसके कारण खासकर नगर निगम क्षेत्र में दिनभर जाम लगा रहता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि नो इंट्री के बावजूद बड़े वाहन निगम क्षेत्र में घुस आते हैं, जिसके कारण सारी गाड़ियां रेंगती रहती हैं। वहीं मुख्य सड़क के किनारे दुकानों के अतिक्रमण से भी सड़कें संकीर्ण हो गई हैं। सड़कों पर प्रतिदिन वाहनों को बेतरतीब खड़ा किए जाने से फुटपाथ तो दूर, मुख्य सड़क तक ढंग से नजर नहीं आती। गौरतलब है कि बीच में ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह वाहनों की अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना भी लगाया था, लेकिन बीते एक माह में पुलिस की निष्क्रियता के कारण फिर से वही पुरानी स्थिति हो गई है। जाम का झाम और किचकिच सड़कें: आलम यह है कि चास के बच्चे, जो बोकारो के स्कूलों में पढ़ते हैं, वे मुख्य सड़क पर लगनेवाले जाम के कारण न तो समय पर स्कूल पहुंच पाते हैं और न ही स्कूल से छुटने के बाद समय पर घर पहुंच पा रहे है। ऐसे में अभिभावकों का आक्रोश भी चरम पर है। ऊपर से बारिश होने पर किचकिच सड़कें शहर के रफ्तार पर ब्रेक लगाती हैं। मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार मेयर भोलू पासवान से गुहार लगाई है, लेकिन अबतक इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है। कामकाजी लोगों को भी हो रही दिक्कतें: चास से बोकारो व बोकारो से चास आनेजानेवाले मजदूर व अधिकारियों को भी चास की बढ़ती जाम के कारण अपनी दिनचर्या बदलनी पड़ी है। सुबह से शाम तक चेक पोस्ट और बाईपास में लग रहे जाम के कारण काम करने लोग समय पर न तो कार्यालय पहुंच पाते है और न ही नियत समय पर वापस घर ही लौट पाते है। व्यवसायियों का कारोबार भी इस जाम के कारण प्रभावित हो रहा है। लगातार जाम के कारण लोग अब पूर्व की भांति खरीदारी करने भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिला प्रशासन का नहीं मिल रहा सहयोग: चास नगर निगम में अतिक्रमण व जाम को लेकर चास मेयर भोलू पासावान जिला प्रशासन के सहयोग नहीं करने की बात कही है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण चास को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में अबतक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार अभियान चलाया जाता है। लेकिन जब तक जिला प्रशासन व चास बीडीओ का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक अतिक्रमण व जाम से लोगों को मुक्ति नहीं मिल सकती है। जिला प्रशासन के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन व चास नगर निगम के सहयोग से अतिक्रमण को हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा मामले पर मुख्यमंत्री से समधान की मांग करूंगा। ताकि चासवासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। हो सकता है बड़ा हादसा: चास नगर निगम में की सड़के इतनी संकीर्ण हो चुकी है कि अगर क्षेत्र में आगलगी व अन्य प्रकार की घटना घटती है, तो अग्निशमन की गाड़ियों के जाने को भी रास्ता नहीं मिलेगा। सड़क के किनारे पूरी सड़क पर ही अतिक्रमण के साथ साथ वाहन भी खुलेआम पार्क किए जा रहे है। इसके आलावा सड़कों पर हाथ ठेले लगाकर सड़कों पर जाम फैलाया जाता है। चास में वाहनों के खड़े होने के बाद लगता है कि सड़क को ही पार्किग बना दिया गया है। अगर चास नगर निगम व जिला प्रशासन इस ओर जल्द ही ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें