Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोHeavy Irregularities and Corruption in Tribal Festival Event Tender in Ranchi

आदिवासी महोत्सव के टेंडर में भारी अनियमितता और लूट : अमर बाउरी

रांची में 9 और 10 अगस्त को आदिवासी महोत्सव को लेकर इवेंट टेंडर भारी अनियमितता और लूट हुई है, 2 करोड़ 13 लाख अधिक के कंपनी को इवेंट का काम दे दिया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 6 Aug 2024 11:52 AM
share Share

चास। रांची में 9 और 10 अगस्त को आदिवासी महोत्सव को लेकर इवेंट टेंडर भारी अनियमितता और लूट हुई है। 2 करोड़ 13 लाख अधिक के कंपनी को इवेंट का काम दे दिया गया है। मामलें में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की जरूरत है। उक्त बातें मंगलवार को बोकारो परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चंदनकियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कही। उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी सरकार होने के बावजूद आदिवासी महोत्सव पर लूट की जा रही है। भारी गड़बड़ी और लूट से इंकार नहीं किया जा सकता है। जबकि नियमानुसार सबसे कम पैसा डाले कंपनी को काम मिलना चाहिए। ट्राइवल वेलफेयर कमिशनर आफिस की ओर से आदिवासी महोत्सव को लेकर टेंडर निकला था। जिसमें एक्सिस कमुनिकेशन, लालूजी एंड सन, एलिका परपल, अरच कंसेप्ट कंपनी में एक्सिस कमुनिकेशन को 7.63 लाख में टेंडर दिया गया है। जबकि अरच कंसेप्ट ने 4 करोड़ 70 लाख, एलिका परपल ने 5 करोड़ 50 लाख, लालू जी एंड सन ने 6 करोड़ 50 लाख, एक्सिस ने 7 करोड़ 63 लाख में टेंडर डाला था। इसमें एल- 1 अरच कंसेप्ट को नियमानुसार टेंडर स्वीकृति मिलनी चाहिए थी। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष जयदेव राय, विनय आनंद सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें