Health Minister Irfan Ansari Promises Increased Medical Staff and Improved Hospital Facilities in Bokaro वरीय अधिवक्ता अनादी नाथ महतो के निधन पर शोक, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsHealth Minister Irfan Ansari Promises Increased Medical Staff and Improved Hospital Facilities in Bokaro

वरीय अधिवक्ता अनादी नाथ महतो के निधन पर शोक

वरीय अधिवक्ता अनादी नाथ महतो के निधन पर शोकवरीय अधिवक्ता अनादी नाथ महतो के निधन पर शोकवरीय अधिवक्ता अनादी नाथ महतो के निधन पर शोक

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 9 Sep 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
वरीय अधिवक्ता अनादी नाथ महतो के निधन पर शोक

बोकारो, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि पूरे सूबे के अस्पतालों में चिकित्सकों की संख्या बढाई जाएगी। एफडी (फाइनेंसियल बीट) के तहत 136 चिकित्सकों को रखा गया है और 400 को रखा जाएगा। अस्पतालों के सुधार की दिशा में लगातार पहल किया जा रहा है। सदर अस्पताल में छोटी-छोटी त्रुटियां से इसे ठीक कर लिया जाएगा। बोकारो आगमन पर स्वास्थ्य मंत्री ने बोकारो परिसदन में हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए कहा कि यदि कोई गर्भवती महिला डिलेवरी के लिए अस्पताल आती है और वह बीपी से ग्रसित है, डॉक्टर यह कहता है कि ऐसे मरीजों के लिए यहां व्यवस्था नहीं है, तो बड़ी बात है।

सिविल सर्जन को जांच कर वैसे चिकित्सक व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देंगे। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि हर चिकित्सक को ओपीडी करना होगा। अगर सर्जन है कि तो हर हाल में मरीजों का सर्जरी करनी पड़ेगी, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि अगर जिले में 10 बेड का कोई अस्पताल चल रहा और गाइडलाइन का अनुपालन नहीं कर रहा है तो सिविल सर्जन को ऐसे अस्तपाल की जांच कर बंद करने का निर्देश दिया जाएगा। अस्पताल को देंगे ताकत सदर अस्पताल की ओपीडी में लाइन लगाकर मरीजों का इलाज कराते देख स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी गदगद हो गये। कहा प्राउड है कि बोकारो में इस तरह का सदर अस्पताल है। इस अस्पताल को और बेहतर करने के लिए ताकत देंगे। जल्द ही मरीजों को मुफ्त में सिटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सोमवार को करीब सवा ग्यारह बजे मंत्री ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी, डिस्पेंसरी, ओपीडी, एसएनसीयू, ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य विभाग का भ्रमण किया। मंत्री को भ्रमण के दौरान सिर्फ अच्छाई नजर आयी। क्योंकि उनके आगमन को लेकर साफ-सफाई से लेकर पूरी व्यवस्था को दुरूस्त किया गया था। ओपीडी में चिकित्सक समय से मौजूद थे। भ्रमण के बाद पत्रकारों ने बताया कि अस्पताल का लिफ्ट, जब से बना है तब से बंद है, आज तक इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया। इस पर मंत्री ने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी, किन कारण से चालू नहीं हो पाया, इसे संज्ञान में लिया गया है। मंत्री ने कहा कि बच्चे मोबाइल पर ज्यादा समय दे रहे हैं, जिसके कारण डिपरेशन के शिकार हो रहे हैं। वहीं, नशे की लत की वजह से आत्महत्या की घटना बढ़ी है। लोगों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त व सिविल सर्जन को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देश दिया जाएगा। सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद की अगुवाई में सदर अस्पताल की का संचालन बेहतर हो रहा है। अस्पताल को मेन पावर व जरूरी संसाधन की जो मांग है, उसे पूरी की जाएगी। मौके पर अस्पातल के उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ मौजूद थे। कार्यकर्ता से मिले, सुनी समस्याएं मंत्री बोकारो परिसदन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कर समस्याएं सुनी। कार्यकर्ता ने कहा कि शहर में सिटी स्कैन, एमआरआई का अनाप सनाप रेट लिया जाता है। लेबोरेटरी में जांच के नाम पर मनमाना दर लिया जाता है। सरकार एक जांच का दर तय करें। कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी की ओर से शहर में एक प्रतिनिधि नियुक्त किया जाए जो शहर के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को जनहित में मंत्री को बताएं, इस पर मंत्री ने पहल करने का आश्वान दिया। कुछ लोगों ने अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।