केक काटकर मनाई डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती
पेटरवार के लीला जानकी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती केक काटकर मनाई गई। शिक्षकों का सम्मान करते हुए उन्हें तिलक लगाकर पुष्प वृष्टि की गई। विद्यालय...

पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती केक काटकर मनाई। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रवेश द्वार से होकर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं क्रमशः प्रवेश कर रहे थे और विद्यालय की छात्राएं उन्हें तिलक लगाकर, सर्व शक्तिशाली कलम प्रदान कर सम्मान में पुष्प वृष्टि कर रहे थे। विद्यालय की कक्षाओं को विद्यार्थियों ने सुसज्जित कर सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं को आमंत्रित कर सम्मानित कर रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिंह ने सबों को उपहार देकर सम्मानित किया तथा अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक ही देश की रीढ़ होते हैं।
आप राष्ट्र निर्माता और चरित्र - निर्माता हैं। विद्यार्थियों में नैतिक गुणों के विकास का उत्तरदायित्व शिक्षकों पर ही है। इन्होंने बहुत ही गर्व के साथ कहा कि इस विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सर्वथा योग्य एवं बहू प्रतिभा के धनी है। प्राचार्य अमर प्रसाद ने कहा कि शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों द्वारा अमूल्य योगदान की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




