Grand Conclusion of Annual Festival at Shri Ayyappa Temple श्री अयप्पा मंदिर में ध्वजावरोहण के साथ संपन्न हुआ पांच दिवसीय वार्षिक उत्सव, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGrand Conclusion of Annual Festival at Shri Ayyappa Temple

श्री अयप्पा मंदिर में ध्वजावरोहण के साथ संपन्न हुआ पांच दिवसीय वार्षिक उत्सव

: स्वामी शरणम अयप्पा के जयघोष से गूंजा श्री अयप्पा मंदिरश्री अयप्पा मंदिर में ध्वजावरोहण के साथ संपन्न हुआ पांच दिवसीय वार्षिक उत्सवश्री अयप्पा मंदिर

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 26 Aug 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
श्री अयप्पा मंदिर में ध्वजावरोहण के साथ संपन्न हुआ पांच दिवसीय वार्षिक उत्सव

सोमवार को सेक्टर 5 स्थित श्री अयप्पा मंदिर परिसर में पांच दिवसीय वार्षिक उत्सव का भव्य समापन हुआ। वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन श्री अयप्पा सेवा संघ के सदस्यों के साथ-साथ अन्य कई अतिथियों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। रविवार को सीढ़ियों की पूजा के बाद शय्या पूजा किया गया। जिसके बाद सोमवार की सुबह विधिवत पूजा की शुरुआत हुई। अभिषेक अलंकार के बाद भगवान स्नान के लिए निकले। स्नान व पूजा के बाद भक्तों ने शोभयात्रा के साथ गर्भगृह में प्रवेश कराया। पूजा को लेकर मंदिर परिसर में सुबह से लोगो का जुटना शुरु हो गया था। काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना में हिस्सा लिया।

अधिाकांश महिलाएं पारपंरिक परिधान पहनकर पहुंची हुई थी। श्री अयप्पा सेवा संघम के पदाधिकारियों ने अलंकार व मध्याह्न पूजा के साथ मंदिर में लगी वार्षिकोत्सव का ध्वजावरोहण किया। जिसके बाद पांच दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन हो गया। आयोजन में मुख्य रूप से पूजा के ब्रह्मश्री महेश मोहनरू कन्ठरू , डॉ जयकृष्णन तान्त्रिवर्य, दिलीप नम्पूतिरि, उल्लास नम्पूतिरि, पुजारी मनोज नम्पूतिरि, गोपी कृष्णा भट्ट, वासुदेवन नम्पूतिरिप्पाड आदि शामिल रहे। मौके पर श्री अयप्पा सेवा संघम के सचिव ईएस सुशीलन, अध्यक्ष पी राजगोपाल, उपाध्यक्ष मोहन नायर उपाध्यक्ष, शशिंद्र करात, कोषाध्यक्ष बालचंद्रन, डॉ सुरेशबाबु, सुरेश कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।