हजारीबाग जेल में बंदी स्नातक छात्र ने तेनुघाट आकर दी परीक्षा
तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट महाविद्यालय में स्नातक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में सेमेस्टर छह की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से हो...
तेनुघाट, प्रतिनिधि।
तेनुघाट महाविद्यालय में स्नातक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में सेमेस्टर छह की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से हो रही है। यहां हजारीबाग सेंट्रल जेल का बंदी बबलू कुमार साव भी द्वितीय पाली में कॉमर्स की परीक्षा देने आया था। वहां के हवलदार बैजनाथ यादव ने बताया कि यह बंदी हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकी का रहने वाला है। कोयला चोरी के आरोप में हजारीबाग जेल में बंद है और उसे न्यायालय के आदेश पर तेनुघाट महाविद्यालय में परीक्षा दिलाने के लिए लाया गया। परीक्षा दिलाने के बाद उसे हजारीबाग जेल ले जाया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो सुदामा तिवारी, सहायक केंद्राधीक्षक प्रो श्रीकांत प्रसाद एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो धनजंय रविदास ने संयुक्त रूप से बताया कि केबी कालेज बेरमो का परीक्षा केंद्र यहां बनाया गया है। बुधवार को परीक्षा के प्रथम पाली में आर्ट्स एवं द्वितीय पाली में कॉमर्स की परीक्षा ली गई।
