Government Land Encroachment in Chas to be Cleared Strict Action by Officials चास अंचल के सभी राजस्व उप निरीक्षकों से सीओ ने मांगा रिपोर्ट, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGovernment Land Encroachment in Chas to be Cleared Strict Action by Officials

चास अंचल के सभी राजस्व उप निरीक्षकों से सीओ ने मांगा रिपोर्ट

चास अंचल के सभी राजस्व उप निरीक्षकों से सीओ ने मांगा रिपोर्टचास अंचल के सभी राजस्व उप निरीक्षकों से सीओ ने मांगा रिपोर्टचास अंचल के सभी राजस्व उप न

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 4 Oct 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
चास अंचल के  सभी राजस्व उप निरीक्षकों से सीओ ने मांगा रिपोर्ट

चास प्रतिनिधि। चास के फोरलेन, आईटीआई मोड़ सहित अन्य हल्का क्षेत्र के सरकारी जमीन कब्जा मुक्त होगा। इसको लेकर चास अंचलाधिकारी के सख्ती से क्षेत्र में हड़कंच मच गया है। अंचलाधिकारी ने अंचल क्षेत्र के सरकारी जमीनों को हल्कावार राजस्व उप निरीक्षकों को चिन्हित करते हुए रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। सबसे अधिक मामलें फोरलेन, नारायणपूर, आईटीआई मोड़, बांधगोडा में है। जानकारी के अनुसार फोरलेन निगम प्रधान कार्यालय से आगे जिला प्रशासन के लगे बोर्ड होते हुए भी सरकारी जमीनों पर निर्माण कार्य व खरीद बिक्री का मामला प्रकाश में लगातार आता रहा है। फर्जी कागजात सहित सरकारी जमीन पर 20 से अधिक भवन व चाहरदिवारी बनकर तैयार है।

साथ ही ऐसे जमीनों पर फर्जी कागजात व राजस्व कर्मचारी के मिलीभगत से म्यूटेशन, रसीद भी निर्गत है। ऐसे फर्जी और गलत तरीके से म्यूटेशन, रसीद को सीओ सेवा राम साहू ने रद्द करने की बात कही है। कहा कि हल्कावार सनकारी जमीनों को चिन्हित करते हुए कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।