ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोचिन्मया विद्यालय में बच्चों को बताया गुड व बैड टच

चिन्मया विद्यालय में बच्चों को बताया गुड व बैड टच

चिन्मया विद्यालय सेक्टर 5 के तपोवन सभागार में यूथ इंडिया व लॉयंस क्लब, बोकारो की और से छोटे-बच्चों में जागरुकता फैलाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय सचिव महेश...

चिन्मया विद्यालय में बच्चों को बताया गुड व बैड टच
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोThu, 18 Jan 2018 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

चिन्मया विद्यालय सेक्टर 5 के तपोवन सभागार में यूथ इंडिया व लॉयंस क्लब, बोकारो की और से छोटे-बच्चों में जागरुकता फैलाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ0 अशोक सिहं व यूथ इंडिया के आंचल व कृष्णा ने दीप प्रज्जव्लित कर किया।कार्यशाला में कक्षा चतुर्थ व पांचवी कक्षा के बच्चों को गुड व बैड टच की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हे बताया यह क्या है? कृष्णा ने कार्यशाला में बच्चों का बताते हुए कहा की हमें घर में व घर के बाहर हमेशा इन बातों पर ध्यान देना चाहिए की हमें स्पर्श करने वाले की मानसिकता क्या है? तुरंत इसे रोकना है व अपने माता - पिता व अभिभावकों को इसकी जानकारी देनी है।समाज में अचानक छोटे-छोटे बच्चों पर अत्याचार बढ़ गया है। इसी को रोकने लिए व बच्चों के बीच जाकर उन्हे जागरुक करने का काम किया जा रहा है। जानकारी दे कर उन्हें खुद संवेदनशील बनाना इस कार्यशाला का उद्देश्य हैं। कार्यशाला का संचालन हिमानी तिवारी पंत ने किया । इस दौरान कक्षा - चतुर्थ व पंचम के बच्चे व शिक्षक समेत स्वेता, मनजीत गुलाटी, बिन्नी, वेदी , संजीव सिंह एव रजनीश चौधरी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें