ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोगोमिया विधानसभा उपचुनाव : आज होगी मतों की गिनती

गोमिया विधानसभा उपचुनाव : आज होगी मतों की गिनती

गोमिया विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। ईवीएम में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक हो...

गोमिया विधानसभा उपचुनाव : आज होगी मतों की गिनती
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोThu, 31 May 2018 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

गोमिया विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। ईवीएम में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक हो जाएगा। आजसू, जेवीएम और भाजपा समेत 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं,जिसका परिणाम कल मतों की गिनती के बाद जारी किया जाएगा। इसके लिए सेक्टर-वन स्थित बीएसएल हाईस्कूल हॉल में 20 टेबल लगाए गए है, जहां 18 राउंड तक मतों की गिनती की जाएगी। सुबह सात बजे से ही गिनती शुरू होगी। इसके बाद सभी बूथों के मतों की गिनती बारी-बारी से की जाएगी। प्रत्येक राउंड की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की जा चुकी है। साथ ही चुनाव आयोग के निर्देश पर बगैर परिचय-पत्र मतगणना स्थल पर किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। इस बाबत मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। इस बाबत उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल और एसपी कार्तिक एस ने संयुक्त रूप से पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त हिदायत दी। डीसी और एसपी ने कहा कि मतगणना स्थल की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही बरती गई, तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें