Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोGolden Jubilee celebration of Hindi Sahitya Parishad at Bokaro Thermal

हिन्दी साहित्य परिषद की स्वर्ण जयंती समारोह मना

बोकारो थर्मल में हिंदी साहित्य परिषद की स्वर्ण जयंती समारोह, डीवीसी के सीजीएम आनंद मोहन प्रसाद और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ मनाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 7 Aug 2024 06:58 PM
share Share

बोकारो थर्मल,प्रतिनिधि डीवीसी से संबद्ध हिन्दी साहित्य परिषद की स्वर्ण जयंती समारोह बुधवार को स्थानीय ऑफिसर्स क्लब में धूमधाम से मनाया गया। उद्घाटन डीवीसी के सीजीएम सह एचओपी आनंद मोहन प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी रिंकी प्रसाद, डॉ सुमन कुमार झा, कवियीत्री रजनी नैययर मल्होत्रा व आरपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इसके पूर्व परिषद कार्यालय में में झडोतोलन व पुस्तक प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। एचओपी ने कहा कि किसी भी संस्था का गौरवपूर्ण अतीत, उज्ज्वल वर्तमान और आशापूर्ण भविष्य के साथ पचास वर्षों तक बने रहना संस्था व सदस्यों के लिए गौरव के पल है। केवि बोकारो थर्मल के विद्यार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई। बलजीत सिंह, दीनानाथ शर्मा, आनंद प्रसाद मेहता, देवनील कर्ण, मो शाहीद इकराम, राखी सिन्हा, जीपी सिंह, मनोज गुप्ता, विजय वर्मा, हिंदी अधिकारी रवि सिन्हा, सहायक नियंत्रक केदारनाथ आदि थे। सह सचिव सत्यजीत सिन्हा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, धीरेंद्र कुमार, उमाचंद्र प्रसाद आदि थे। क्विज में कॉर्मेल स्कूल अंग्रेजी मीडियम प्रथम, डीवीसी मवि द्वितीय एवं तृतीय डीवीसी हाई स्कूल के विद्यार्थी रहे। संचालन मनोज गुप्ता ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें