Fraud of 49 500 from SBI Account Bokaro Lecturer Falls Victim to Cyber Scam प्रोफेसर से साढ़े 49 हजार की ठगी , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsFraud of 49 500 from SBI Account Bokaro Lecturer Falls Victim to Cyber Scam

प्रोफेसर से साढ़े 49 हजार की ठगी

बोकारो के एक कॉलेज के व्याख्याता राजकुमार सिंह के साथ 49,500 रुपए की ठगी हुई है। उन्होंने योनो एप को एक्टिवेट करने के लिए गूगल से मदद ली थी, जहां से उनके बैंक अकाउंट की जानकारी जुटाई गई। इसके बाद उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 27 Aug 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
प्रोफेसर से साढ़े 49 हजार की ठगी

बोकारो। विस्थापित महाविद्यालय बालीडीह के व्याख्याता सह सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर तीन के सचिव सेक्टर तीन निवासी राजकुमार सिंह के साथ साढ़े 49 हजार रुपए की ठगी की गई है। एसबीआई एकाउंट से ठगी की। इस संबंध में उन्होंने सिटी थाने में लिखित शिकायत किया है। इंस्पेक्टर सुदामा दास ने बताया कि सूचक का योनो एप काफी समय से काम नहीं कर रहा था। उसे एक्टिव करने के लिए उन्होंने गूगल का सहारा लिया, जिसमें एक हेल्पलाइन नंबर दिया हुआ था। संपर्क करने पर योनो एप का यूजर आईडी व पासवर्ड रिसेट करने का झांसा देकर बैंक अकाउंट से संबधी तमाम जानकारी ली गई।

इसके बाद उनके एकाउंट से फ्राड कर लिया गया। सिटी पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।