ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोब्लूटूथ डिवाइस के साथ बोकारो में पकड़ाए चार मुन्ना भाई

ब्लूटूथ डिवाइस के साथ बोकारो में पकड़ाए चार मुन्ना भाई

मेटल डिटेक्टर की जद में आने के बाद प्रशासन के कान खड़े हुए

मेटल डिटेक्टर की जद में आने के बाद प्रशासन के कान खड़े हुए
1/ 2मेटल डिटेक्टर की जद में आने के बाद प्रशासन के कान खड़े हुए
मेटल डिटेक्टर की जद में आने के बाद प्रशासन के कान खड़े हुए
2/ 2मेटल डिटेक्टर की जद में आने के बाद प्रशासन के कान खड़े हुए
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोMon, 18 Dec 2017 02:18 AM
ऐप पर पढ़ें

मेटल डिटेक्टर की जद में आने के बाद प्रशासन के कान खड़े हुए

बोकारो के 26 परीक्षा केन्दों पर 10 हजार 105 परीक्षार्थी हुए शामिल

पकडाए परीक्षार्थियों में रिटायर्ड दारोगा का बेटा शामिल

बोकारो में दस दिसंबर की परीक्षा में 11पकड़ में आए थे

बोकारो ,जामताड़ा (हिन्दुस्तान टीम)

इंडियन रिजर्व बटालियन की आरक्षी (सामान्य) परीक्षा की प्रथम पाली में बोकारो के तीन परीक्षा केंद्रों से चार परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया। पुलिस उनसे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। इधर जामताडा़ से भी एक परीक्षर्थी पकड़ा गया है। बोकारो के सेक्टर 2 ए स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से बिहार के छपरा जिले के जलालपुर निवासी प्रशांत कुमार को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया। प्रशांत के पिता पुण्यदेव सिंह सेवानिवृत दारोगा हैं। वहीं बोकारो सेक्टर 9 स्थित रणविजय स्मारक स्कूल से नवादा निवासी राजीव कुमार, पलामू निवासी चंदन यादव को भी पकड़ा गया है। सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 9 से जहानाबाद निवासी जयनेंद्र कुमार को कदाचार के आरोप में मोबाइल के साथ पकड़ा गया।

मेटल डिटेक्टर से पकड़ाए छात्र

परीक्षा के दौरान नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता जुगनू मिंज जैसे ही परीक्षा केंद्र में पहुंचे, तभी कुछ परीक्षार्थियों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़ी। संदेह के आधार पर मेटर डिटेक्टर से जांच की गई। जिसमें परीक्षार्थियों की ओर से छिपाए गए डिवाइस का पता चला। जिसके बाद एक एक कर अन्य केंद्रों में जांच की गई। जिसमें कुल चार परीक्षार्थियों का पता चला। 10 दिसंबर को आयोजित आईआरबी प्रतियोगिता परीक्षा में 11 अभ्यर्थी मोबाइल डिवाइस के साथ पकड़े गये थे। इधर जामताड़ा के एडवर्ड स्कूल में परीक्षा दे रहे अजित सिंह (एडमिट कार्ड में नाम) की जब जांच की गई तो अमित कुमार यादव अंकित था। दंडाधिकारी समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें