किसानों को फसल भंडारण व सही समय पर बेचने का मिलेगा अवसर- उमाकांत
किसानों को फसल भंडारण व सही समय पर बेचने का मिलेगा अवसर- उमाकांत किसानों को फसल भंडारण व सही समय पर बेचने का मिलेगा अवसर- उमाकांत किसानों को फसल भंडार

चंदनकियारी विधान सभा के सिलफोर गांव में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) के अंतर्गत समेकित सहकारी विकास परियोजना कोषांग की ओर से बाबूडीह पैक्स लिमिटेड के लिए 500 एमटी क्षमता वाले गोदाम एवं मार्केटिंग सेंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक उमाकांत रजक ने नारियल फोड़कर किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि यह गोदाम और मार्केटिंग सेंटर किसानों को फसल भंडारण एवं विपणन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी। शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इनमें प्रमुख रूप से पूर्व मुखिया करमचंद महतो, विनेश महतो, अरुण महतो, सुरेश महतो, राजकुमार तिवारी, जीमूत महतो, हेमलाल तिवारी, राजेश तिवारी, जितेन तिवारी, दिनेश तिवारी, योगेश्वर महतो और बैजनाथ महतो सहित अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




