जिला मत्स्य विभाग की ओर से धमना जलाशय में छोड़ी गई अंगुलिका मछली
पेटरवार प्रखंड में, मत्स्य विभाग ने तेनुघाट जलाशय के धमना घाट में पांच लाख अंगुलिकाओं का संचयन किया। मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर, यह कार्यक्रम मत्स्य जीवी समिति की आय बढ़ाने और उनके परिवार का...

पेटरवार, प्रतिनिधि। पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पेटरवार प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो और प्रखंड के अरजुवा पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी ने संयुक्त रूप से तेनुघाट जलाशय स्थित धमना घाट में बोकारो जिला मत्स्य विभाग की ओर से पांच लाख अंगुलिकाओं का संचयन किया गया। इस मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो और मुखिया उर्मिला देवी ने कहा कि अंगुलिकाओं का संचयन होने से मत्स्य जीवी समिति को इससे काफी लाभ मिलेगा और समिति मछली पकड़ कर अपने परिवार का भरण पोषण करने में सक्षम साबित होंगे। कहा कि मत्स्य विभाग की ओर से मछुआरों की आय में वृद्धि और परिवार का जीवन यापन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष तेनुघाट जलाशय के विभिन्न घाटों में मछली का बच्चा छोड़ा जाता है ताकि मछुआरों की आय में बढ़ोतरी हो सके।
इस मौके पर अरजुवा पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी, मत्स्य विभाग के बड़ा बाबू त्रिलोक कुमार, मिथुन महतो, भीम यादव, माणिक केवट, समिति के चितरंजन केवट, अमन केवट, संजय केवट, रमित रजवार, अशोक कुमार रजक, नीरू घासी, चंद्रदेव कपड़दार सहित समिति के दर्जनों लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।