Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsFire Destroys Five Shops in Dugda Coal Washery Market Millions in Losses

दुगदा मार्केट में आग से पांच दुकानें जलकर राख

चंद्रपुरा के दुगदा कोलवाशरी मार्केट में शुक्रवार रात करीब 11 बजे आग लगने से पांच दुकानें जल गईं। इस घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है। आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। प्रभावित दुकानदारों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 28 Dec 2024 04:54 PM
share Share
Follow Us on

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल दुगदा कोलवाशरी मार्केट में सड़क किनारे की पांच दुकानें आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई। इसमें लाखों की क्षति की अनुमान है। घटना बीते शुक्रवार की रात करीब 11 बजे की बताई गई है। दुकान सहित सारा सामान जल जाने से दुकानदारों की दशा खराब हो गई है। इस घटना में जिनकी दुकानें जली है उसमें दुगदा निवासी सीताराम ठाकुर की नमकीन व मिठाई दुकान, मनोज विश्वकर्मा का आलू गोदाम, राजेश साव का फल दुकान, संजय ठाकुर का सैलून तथा मो जुबेर का फल दुकान शामिल है। आग लगने का कारण बिजली के पोल के पास शॉट सर्किट का होना बताया जा रहा है। घटना स्थल पर 11 हजार व 440 वोल्ट का बिजली तार भी टूटकर गिरा हुआ पाया गया। रात में ही आसपास के लोगों को आग लगने की सूचना मिल गई। देखते-देखते मार्केट क्षेत्र के लोग जमा हो गए। आग इतनी भयावह थी कि लोग कुछ नहीं कर पाए। तत्काल डीवीसी सीटीपीएस सीआईएसएफ के फायर विंग को खबर किया गया। मौके पर पहुंची फायर विंग की टीम ने कुछ देर के प्रयास के बाद ही आग पर काबू पा लिया। इस टीम ने कई अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया।

अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया: शनिवार की सुबह मुखिया दुगदा पश्चिमी की रेणु देवी, उत्तरी के मुखिया चंदन सिंह, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा, कांग्रेस नेता प्रभुदयाल सिंह, संतन सिंह, भाजपा के अरूण सिंह, आजसू के रोशन महतो, कोलवाशरी के पीओ सहित कई ने आग से जली दुकानों का निरीक्षण किया तथा जानकारी लेते हुए घटना पर दुख: जाहिर किया। प्रभावित दुकानदारों ने कहा कि इस घटना में उनकी रोजी-रोटी छिन गई है इसलिए राज्य सरकार उनको मुआवजा प्रदान करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें