ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोपॉलीटेक्निक छात्र के अपहरण में पांच पर प्राथमिकी दर्ज, चार को भेजा जेल

पॉलीटेक्निक छात्र के अपहरण में पांच पर प्राथमिकी दर्ज, चार को भेजा जेल

चास के योधाडीह मोड़ से अगवा आयुष कुमार की शिकायत पर चास पुलिस ने मंगलवार को पांच युवकों पर अपहरण का केस दर्ज किया है।  आरोपियों में महुदा का मित्तल रवानी (20 वर्ष), कुणाल प्रसाद (19 वर्ष),...

पॉलीटेक्निक छात्र के अपहरण में पांच पर प्राथमिकी दर्ज, चार को भेजा जेल
बोकारो प्रतिनिधिWed, 01 Jul 2020 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

चास के योधाडीह मोड़ से अगवा आयुष कुमार की शिकायत पर चास पुलिस ने मंगलवार को पांच युवकों पर अपहरण का केस दर्ज किया है। 

आरोपियों में महुदा का मित्तल रवानी (20 वर्ष), कुणाल प्रसाद (19 वर्ष),  झरिया तिसरा निवासी अभिषेक गोप (19 वर्ष), मुकुंदनाथ रवानी (19 वर्ष) व बोकारो सेक्टर 9 का बंटी कुमार (20 वर्ष) शामिल है। सभी पर धनबाद केके पॉलीटेक्निक के चास आईटीआई मोड़ निवासी छात्र आयुष (19 वर्ष) को जान मारने की नीयत से कार (जेएच10बीआर3980) से अगवा करने का आरोप है। घटना में शामिल धनबाद के चार आरोपियों को पुलिस ने आयुष को कार से लेकर भागने के क्रम में सोमवार को ही आईटीआई मोड़ से पकड़ लिया था। चारों आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जबकि बंटी की तलाश की जा रही है। आरोपी बंटी बोकारो का रहने वाला है। आयुष को योद्धाडीह चास से अगवा करते वक्त साथ था। परंतु वह नयामोड़ में कार से उतर गया था। घटना की सूचना पर अलर्ट पुलिस ने नयामोड़ में उक्त कार सवार युवकों को खदेड़ना शुरू किया। वहां से सभी को-ऑपरेटिव में घुसे। फिर फोरलेन के सहारे धनबाद भागने के क्रम में चास आईटीआई मोड़ में पुलिस के हाथों दबोचे गए। आरोपियों को पकड़ने में चास पुलिस को काफी मशक्कत व बल प्रयोग करना पड़ा था। चास इंस्पेक्टर अमिताभ राय ने बताया कि आयुष का केके पॉलीटेक्निक में पढ़ने के दौरान छात्र मित्तल से संपर्क बना था। आयुष ने मित्तल से 50 हजार रुपये लिए थे, जो नहीं लौटा रहा था। इसी वजह से अन्य सहयोगी के साथ मिलकर जान मारने की नीयत से अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया। सटीक व सही समय पर मिली सूचना के कारण पुलिस ने घटना के तत्काल बाद घेराबंदी कर अपहृत छात्र को बरामद करने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें