Final Rehearsal for Independence Day Parade in Bokaro Officials Inspect Preparations स्वतंत्रता दिवस से पूर्व परेड का पूर्वाभ्यास, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsFinal Rehearsal for Independence Day Parade in Bokaro Officials Inspect Preparations

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व परेड का पूर्वाभ्यास

बोकारो में स्वतंत्रता दिवस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में हुआ। उपायुक्त अजय नाथ झा और पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने निरीक्षण किया और तिरंगे को सलामी दी। सभी प्लाटूनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 14 Aug 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व परेड का पूर्वाभ्यास

बोकारो। बुधवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। निरीक्षण उपायुक्त अजय नाथ झा व पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा - निर्देश दिए। परेड में सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून,जिला सशस्त्र बल का एक प्लाटून, जिला बल पुरुष का एक प्लाटून, जिला बल महिला का एक प्लाटून ,गृह रक्षक बल का एक प्लाटून, चौकीदार पुरूष-चौकीदार महिला बल का एक - एक प्लाटून, एनसीसी का एक प्लाटून एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का तीन प्लाटून शामिल रहा।

इधर,स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस लाइन मैदान की रंगाई-पुताई कर आकर्षक तरीके से सजाया गया है। मौके पर उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का आज जायजा लिया। सभी प्लाटूनों ने निर्धारित समय पर कार्यक्रम को पूरा किया है। बारिश को देखते हुए ऐतिहातन कुछ और अतिरिक्त व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है। सभी प्रवेश द्वारों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, जिला नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।