ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोशॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी आग

चास नगर निगम क्षेत्र स्थित तेलीडीह मोड़ नवादा कॉलोनी में शनिवार की सुबह मिक्सचर फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है। सुबह करीब 7 बजे मिक्सचर फैक्ट्री से धुआं निकलते...

शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी आग
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोSat, 01 Sep 2018 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

चास नगर निगम क्षेत्र स्थित तेलीडीह मोड़ नवादा कॉलोनी में शनिवार की सुबह मिक्सचर फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है। सुबह करीब 7 बजे मिक्सचर फैक्ट्री से धुआं निकलते स्थानीय लोगों ने देखा। जिसके बाद इसकी सूचना चास फायर बिग्रेड कार्यालय को दिया गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी को आने करीब 30 मिनट का समय लगा।समय गुजरने के साथ गाड़ी के आने के पहले ही में मिक्चर फैक्ट्री के परिषर में आग तेजी से फैलने लगी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने में चास की दो फायर गाड़ियों का उपयोग किया गया। बिजली की अव्यवस्था से मशीन पर पड़ रहा असर : मिक्चर फैक्ट्री के संचालक सचिन कुमार चौरसिया ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने से दो पैकिंग मशीन, एक मिक्सचर मशीन, रेपर, 5 क्विंटल बना मिक्सचर, 2 सौ किलो कच्चा माल, वजन मशीन, 6 पंखा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। चौरसिया ने कहा कि आग लगने का सबसे बड़ा कारण बिजली विभाग की अव्यवस्था है। कम वोल्टेज व बिजली के अचानक आने व जाने से भी मशीन व अन्य सामानों पर असर पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें