Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsEye Check-up Camp Organized by Haji AR Memorial Hospital in Chhalakari
67 की जांच में 36 में मिला मोतियाबिंद
पेटरवार प्रखंड के चलकरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में हाजी एआर मेमोरियल अस्पताल ने नेत्र-जांच शिविर का आयोजन किया। मुखिया अखलेश्वर ठाकुर ने उद्घाटन किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ एम आलम ने 67 रोगियों की जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 29 Dec 2024 05:55 PM

अंगवाली। पेटरवार प्रखंड के चलकरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में हाजी एआर मेमोरियल अस्पताल कथारा के सौजन्य से नेत्र-जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुखिया अखलेश्वर ठाकुर ने उद्घाटन किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ एम आलम ने कुल 67 नेत्र रोगियों की जांच किया। इसमें 36 में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गये। चिन्हित सभी रोगियों को ऑपरेशन के लिए हाजी एआर मेमोरियल अस्पताल कथारा ले जाया गया। इनके आंखों का ऑपरेशन कराकर दो दिनों बाद घर तक छोड़ दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।