ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबेरमो का विकास के लिए सभी मिलकर काम करें: चेयरमैन

बेरमो का विकास के लिए सभी मिलकर काम करें: चेयरमैन

कई माह बाद नगर परिषद फुसरो के मासिक बोर्ड की बैठक सोमवार को बहुद्देशीय भवन में आयोजित हुई। हालांकि हो-हंगामा के बीच बैठक में कई पार्षदों ने विकास को लेकर नप पर उदासीनता का आरोप लगाया। जबकि उपाध्यक्ष...

कई माह बाद नगर परिषद फुसरो के मासिक बोर्ड की बैठक सोमवार को बहुद्देशीय भवन में आयोजित हुई। हालांकि हो-हंगामा के बीच बैठक में कई पार्षदों ने विकास को लेकर नप पर उदासीनता का आरोप लगाया। जबकि उपाध्यक्ष...
1/ 2कई माह बाद नगर परिषद फुसरो के मासिक बोर्ड की बैठक सोमवार को बहुद्देशीय भवन में आयोजित हुई। हालांकि हो-हंगामा के बीच बैठक में कई पार्षदों ने विकास को लेकर नप पर उदासीनता का आरोप लगाया। जबकि उपाध्यक्ष...
कई माह बाद नगर परिषद फुसरो के मासिक बोर्ड की बैठक सोमवार को बहुद्देशीय भवन में आयोजित हुई। हालांकि हो-हंगामा के बीच बैठक में कई पार्षदों ने विकास को लेकर नप पर उदासीनता का आरोप लगाया। जबकि उपाध्यक्ष...
2/ 2कई माह बाद नगर परिषद फुसरो के मासिक बोर्ड की बैठक सोमवार को बहुद्देशीय भवन में आयोजित हुई। हालांकि हो-हंगामा के बीच बैठक में कई पार्षदों ने विकास को लेकर नप पर उदासीनता का आरोप लगाया। जबकि उपाध्यक्ष...
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोTue, 18 Feb 2020 01:26 AM
ऐप पर पढ़ें

कई माह बाद नगर परिषद फुसरो के मासिक बोर्ड की बैठक सोमवार को बहुद्देशीय भवन में आयोजित हुई। हालांकि हो-हंगामा के बीच बैठक में कई पार्षदों ने विकास को लेकर नप पर उदासीनता का आरोप लगाया। जबकि उपाध्यक्ष छेदी नोनिया के साथ पार्षद श्रीकांत मिश्रा की तो तीखी बहस हो गयी। बमुश्किल से स्थिति संभली व उसके बाद कार्यवाही चली। मासिक बोर्ड के बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने की। उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी अरूण भारती, अन्य अधिकारी-कर्मचारी व पार्षद मौजूद थे।

शुरूआत करते हुए कई पार्षदों ने रजिस्टर में हस्ताक्षर करने पर आपत्ति जतायी, हालांकि फिर मान गए। पार्षद ने कहा कि नप की कार्यप्रणाली ही ठीक नहीं है। विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में बल नहीं दिया जा रहा है। जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है तो सड़क व नाली का भी यही आलम है। कहा कि कई माह बाद तो मासिक बोर्ड की बैठक हो रही है। इससे यह बात साबित होती है कि शहर के विकास को लेकर कौन कितना रूचिकर है। कहा कि जब जनता ने हमें चुनकर जिम्मेवारी सौंपी है तो कर्तव्य को निभाना भी तो पड़ेगा।

पार्षदों के आरोपों का जवाब देते हुए नप अध्यक्ष ने कहा कि शहर का विकास भी होगा व योजनाएं भी धरातल पर उतरेंगी। बस सभी अपना कार्य ईमानदारी से करें व राजनीति नहीं करें। सभी के साथ से ही शहर को सजाया जायेगा। और इसके लिए किसी एक को नहीं बल्कि सभी को गंभीर होने की जरूरत है। यहां एक व्यक्ति नहीं बल्कि सभी को मिलकर काम करना है।

सिटी मैनेजर अजमल हुसैन अंसारी, कुमार निशांत, राकेश आनंद, पार्षद दिनेश रवि, गणेशलाल पातर, सरजू चौहान, आजाद नोनिया, अनिल कुमार, भरत वर्मा, सिलसिला देवी, रंजीत कुमार, नीरज पाठक, सूरज देवी, कविता देवी, सुभद्रा देवी, वीणा देवी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें