दलित परिवार के साथ घटित इस घटना से पूरा झारखंड आहत : प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रविवार को पेटरवार में दलित किशोरी के साथ हुई गैंगरेप के मामले में पीड़िता से मुलाकात...
पेटरवार,प्रतिनिधि।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रविवार को पेटरवार में दलित किशोरी के साथ हुई गैंगरेप के मामले में पीड़िता से मुलाकात की। इस अवसर पर भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष सह चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी, बोकारो विधायक बिरंची नारायण व प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू पीड़ित बच्ची के परिजनों से उसके घर जाकर मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा इस प्रकार की घटना अत्यंत ही दुखद है। इस प्रकार की घटना से पूरा झारखंड आहत है। दलित परिवारों के साथ इस प्रकार की घटनाएं घट रही है। कहा किस प्रकार से आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब व्यक्ति अपने बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे है। बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस घटना की न निंदा की है और न ही मामले को लेकर एक शब्द कहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रशासनिक ब्यवस्था चौपट हो गयी है। मौके पर जयदेव राय,सुधीर कुमार सिन्हा, शांतिलाल जैन, प्रहलाद महतो, अनिल स्वर्णकार, रवि शंकर जायसवाल, संजय सिन्हा, शिव शंकर सहाय, मुकेश रजवार, मनोज ठाकुर, रितेश सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व दीपक प्रकाश का बोकारो रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इधर अमर बाउरी ने कहा है कि पीड़िता को त्वरीत न्याय दिलाने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए। उन्होंने थाना प्रभारी की भूमिका पर सवालिया निशान उठाते हुए उसे अविलंब निलंबित कराने की मांग की।
