थर्ड एआरएम कप के फाइनल में पहुंची इलीना इनर्जी रांची क्रिकेट टीम
थर्ड एआरएम कप के फाइनल में पहुंची इलीना इनर्जी रांची क्रिकेट टीमथर्ड एआरएम कप के फाइनल में पहुंची इलीना इनर्जी रांची क्रिकेट टीमथर्ड एआरएम कप के फाइनल
बोकारो, प्रतिनिधि। रेलवे कॉलोनी के सेरसा स्टेडियम में थर्ड एआरएम कप का पहला सेमीफाइनल मैच इलीना इनर्जी रांची ने बारुद क्रिकेट क्लब सिमडेगा को 33 रनों से हरा दिया। बारुद क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इलीना इनर्जी रांची ने 30 ओवर के मैच में 29.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 176 रन बनाए। मनीष कुमार ने 52, श्रेयम सुंदरम ने 43 व कप्तान दिव्यम राज ने 31 रन बनाए. सिमडेगा के गेंदबाज अरुण कुमार महतो ने 03 विकेट, अभिषेक, बालकृष्ण व रीत ने 02-02 विकेट हासिल किया। जवाब में बारुद क्रिकेट क्लब सिमडेगा जीतने के लिए 177 रनो का पीछा करने उतरी तथा 27 ओवर में 143 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। सिमडेगा 33 रनों से मैच हार गयी। इलीना इनर्जी रांची के श्रेयम सुंदरम को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। जिन्हें सेरसा बोकारो कमेटी के आरके शर्मा ने सम्मानित किया. कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम इलीना इनर्जी रांची हो गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।