होनहार खिलाड़ियों को डीएवी ढोरी ने किया सम्मानित
डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी ने 300 बच्चों को सम्मानित किया, जिन्होंने क्लस्टर स्तर पर 216 मेडल जीते। खेलकूद का महत्व बताते हुए प्राचार्य एस कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा की।
फुसरो, प्रतिनिधि। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स (क्लस्टर लेवल) में विभिन्न प्रतिभागियों में शामिल लगभग 300 बच्चे-बच्चियों में मेडल लाने वाले को बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के वरीय संभाग में सम्मानित किया गया। फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, चेस, एथलेटिक्स व कम्बेटिव गेम्स में 14, 17 व 16 वर्षीय बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 60 स्वर्ण, 87 रजत व 69 कांस्य पदक प्राप्त हुए। कुल 216 मेडल प्राप्त हुए। प्राचार्य एस कुमार ने कहा कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। सहगामी क्रियाओं के संयोजक एसके शर्मा, क्रीडा शिक्षक अनिल कुमार, विनोद कुमार, शिवम कुमार व शीतल कुमारी ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए जोनल लेवल के लिए शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।