दुर्गा पूजा सामाजिक एकता का है प्रतीक : ढुलू
चास के जोधाडीह मोड़ पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद ढुल्लू महतो ने किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। पूजा में बंग्ला विधि विधान से माता की पूजा की गई। सांसद ने...

चास, प्रतिनिधि। चास जोधाडीह मोड़ सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का रविवार को सांसद ढुल्लू महतो ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान पंडाल परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भवानीपूर, प्रतापपूर, पत्थरकट्टा सहित आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा में शामिल होते है। बंग्ला विधि विधान से माता की पूजा सहित मंदिर की स्थापना को लेकर विभिन्न मान्यता व कथा शामिल है। अवसर पर सांसद ढुल्लू महतो ने पूजा अर्चना किया। इस दौरान माता से क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया। कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक है।
ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना को प्रबल करते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




