डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार पुनः बने सीबीएसई के सिटी को-ऑर्डिनेटर
डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. अवनीन्द्र सिंह गंगवार को एक बार फिर से सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति 15 सितंबर से अगले तीन वर्षों के लिए की गई है। डॉ. गंगवार ने...

बोकारो, प्रतिनिधि। डीपीएस बोकारो के प्राचार्य व डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष डॉ. अवनीन्द्र सिंह गंगवार को एक बार फिर सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बोर्ड ने डॉ. गंगवार के अनुभव, सहयोग और समन्वय-कौशल के साथ-साथ उनके संस्थान की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बोकारो जिले का सिटी कोऑर्डिनेटर बनाया है। उनकी यह नियुक्ति 15 सितंबर से अगले तीन साल की अवधि के लिए की गई है। यह दायित्व तीन वर्ष पूर्व भी वह संभाल चुके हैं। डॉ. गंगवार विगत साढ़े तीन दशक से भी अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।
अपनी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली व उपलब्धियों के लिए कई बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित किए जा चुके हैं। सिटी कोऑर्डिनेटर बनाए जाने के बाद डॉ. गंगवार ने सर्वप्रथम इस दायित्व के लिए सीबीएसई के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा जिन अपेक्षाओं के साथ उन्हें यह जिम्मेवारी दी गई है, उन पर खरा उतरने में वह अपनी ओर से कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। सीबीएसई की सभी परीक्षाएं, कार्यक्रमों आदि का सफल संचालन तथा विद्यालयों में अनियमितताएं न हों, यह सुनिश्चित करने की दिशा में भी उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




